
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा जिला धमतरी के 04 प्रधान आरक्षकों को दिये सहा.उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति
पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर चार प्रधान आरक्षकों को सहा. उप निरीक्षक के पद पर दी गई पद्दोन्नति
पुलिस अधीक्षक ने दिये पदोन्नत हुए अधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं
धमतरी । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ एच.शेख (भा.पु.से.)द्वारा आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2023 के अनुसार आज दिनांक-17/08/2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह ने पद्दोन्नत हुए चार प्रधान आरक्षक को स्टार लगा कर सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है जिसमें-
प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक
01 विरेन्द्र बैस
02 उत्तम निषाद
03 श्याम सिंह सोरी
04 डोमार सिंह ध्रुव
को पद्दोन्नति प्रदान दिया गया। पदोन्नत अधिकारी को पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने अवसर पर पदोन्नत अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नति निम्न पद से बेहतर कार्य करने के पश्चात उच्च पद की ओर बढ़ने वाली प्रगति है।
जिसमें कर्तव्यों में भी परिवर्तन आ जाता है, जिम्मेदारी एवं कार्यो में भी वृद्धि होती है।
जिसे बखूबी से निभाने के निर्देश दिये गये तथा पदोन्नत अधिकारी को पदोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,एसडीओपी. धमतरी के.के.वाजपेयी,एसडीओ. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,सुश्री नेहा पवार,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी,अर्जुनी प्रभारी निरी.राजेश मरई, रुद्री प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,मुख्य लिपिक सनत वर्मा, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, स्थापना प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव सहित पुलिस कार्यालय से अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने पद्दोन्नत हुए अधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।