
समाजसेविका अनीता खरिया ने बच्चों संग मनाया पोती रीत का जन्मदिन , बच्चों को कराया स्वल्पाहार और दिए उपहार
हमारे बच्चे यह जानें कि, विशेष बच्चे भी सीमित संसाधनों और शारीरिक-मानसिक चुनौतियों के केबावजूद जीवन को सकारात्मकता और खुशियों के साथ जीते हैं _अंकित एवं मोनिका खरिया
सार्थक स्कूल को 6 कुर्सियां भेंट की
धमतरी | नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर धमतरी के सार्थक स्कूल में गरबा एवं डांडिया नृत्य का भव्य आयोजन हुआ। धमतरी का खरिया परिवार विशेष बच्चों से मुलाकात करने और नवरात्रि पर्व मनाने आया हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं ने माता रानी की आराधना करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विनीत, नेमेश, ईशु, कुलदीप, एकलव्य, बेबी, भारती, मनीषा, वत्सला, प्रीती एवं देवश्री सहित कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।विशेष रूप से इस अवसर पर स्थानीय समाजसेविका अनीता खरिया अपने परिवार सहित मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों से आत्मीय मुलाकात कर उनके साथ गरबा एवं डांडिया खेला और उत्सव का आनंद लिया। साथ ही उन्होंने भावनात्मक स्वर में यह साझा किया कि उनकी पोती रीत का छठवां जन्मदिन भी इसी दिन है, जिसे उन्होंने विद्यालय परिवार और बच्चों के बीच मनाने का निश्चय किया।रीत ने अपनी मधुर आवाज़ में गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। उसके माता-पिता अंकित एवं मोनिका खरिया ने कहा कि उनकी इच्छा है कि हमारे बच्चे यह जानें कि, विशेष बच्चे भी सीमित संसाधनों और शारीरिक-मानसिक चुनौतियों के केबावजूद जीवन को सकारात्मकता और खुशियों के साथ जीते हैं। जन्मदिन के उपलक्ष्य में रीत ने सभी बच्चों के साथ केक साझा किया और उपहार भी वितरित किए।खरिया परिवार की ओर से संस्था को छह कुर्सियां भेंट की गईं, जिन्हें सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी और सचिव स्नेहा राठौड़ ने स्वीकार कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अपर्णा खरिया, संध्या खरिया, प्रशिक्षक मैथिली गोडे, देविका दीवान, काजल रजक और सुनैना गोडे की विशेष उपस्थिति रही।सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं।