
धमतरी के विकास में सामूहिक सहभागिता आवश्यक: रामू रोहरा
लेडीज क्लब के 40 वे वार्षिकोत्सव में महापौर,पार्षदो़ सहित मीडिया कर्मियों का किया गया सम्मान
धमतरी। लेडीज क्लब ने अपना 40 वां वार्षिकोत्सव मनाया जहां उन्होंने नव निर्वाचित महापौर, पार्षदों सहित पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रोहरा ने कहा कि सबसे पहले लेडीज क्लब को बधाई एवं शुभकामनाएं कि वे अपने क्लब के 40 वर्ष पूर्ण कर लिये है। उन्होंने आगे कहा कि लेडीज क्लब अपनी सामाजिक गतिविधियों व निसहाय लोगों की सहायता हेतु शहर ही नहीं प्रदेश व देश में विख्यात है। आज मेरा सौभाग्य है कि मैं जनप्रतिनिधी के तौर में इस अवसर पर अतिथी बना हुआ है। आज इस मंच से आपको आश्वस्त करता हूँ कि धमतरी का विकास आप जैसे बुध्दिजीवी लोगों व्दारा दिए गए आईडिया से होगा। श्री रोहरा ने आगे कहा कि निगम का काम रोड, सफाई या बिजली ठीक करना नहीं है बल्कि धमतरी को माडल सिटी के रुप में विकसित करना हम सबका दायित्व है जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार संबंधी बड़ी योजनाएं विकसित हो। धमतरी के विकास के लिए मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता इसमें सामूहिक प्रयास आवश्यक है । जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में विष्णु देव साय सरकार बनी है तब से नारी शक्ति के विकास हेतु अनेक योजनाएं लागू की जा रही है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें और भी सशक्त बनाया जा रहा जिससे वे समाज और देशहित में और भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।