
धमतरी । नगर की प्रगति और अधोसंरचना विकास के लिए समर्पित महापौर श्री रामू रोहरा को आज ग्राम खपरी एवं अर्जुनी के जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके विकासपरक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्यमंत्री नगरौथान योजना के अंतर्गत धमतरी में स्वीकृत ₹17.70 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन हाईटेक बस स्टैंड की स्वीकृति, महापौर श्री रामू रोहरा की दूरदर्शिता, प्रयास और मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ग्राम अर्जुनी और खपरी के प्रतिनिधिमंडल ने उनके निगम पर पहुंचकर हृदय से धन्यवाद एवं अभिनंदन प्रकट किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अर्जुनी की सरपंच श्रीमती इंदु मोहित ध्रुव, जनपद सदस्य श्री अग्रवाल साहू, पूर्व जिला मंत्री श्री कालिदास सिन्हा, लाकेश सिन्हा, उपसरपंच उग्रसेन सिन्हा, पंचगण— लक्ष्मीनारायण सिन्हा, श्रीमती किंति ध्रुव, श्रीमती राधिका गौतम, चेमन ध्रुव, कमल नारायण तथा भोलाराम सिन्हा उपस्थित रहे। ग्राम खपरी से बूथ अध्यक्ष श्री भूषण साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी महापौर को धन्यवाद देते हुए कहा कि “धमतरी बदल रहा है, और यह बदलाव श्री रामू रोहरा जी जैसे जनसेवक की मेहनत और संकल्प का परिणाम है। प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि श्री रोहरा के नेतृत्व में धमतरी आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के सबसे आधुनिक और विकसित नगरों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा।
“धमतरी बदल रहा है, रामू रोहरा के साथ चल रहा है!”
“विकास की पहचान – रामू रोहरा महान!”