धमतरी के लाल ने एशिया में लहराया तिरंगा

7

नरेंद्र कुमार ने एशिया बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, महापौर रामू रोहरा ने किया सम्मान, बताया जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा

धमतरी। धमतरी जिले के ग्राम परखंदा के होनहार खिलाड़ी नरेंद्र कुमार ने एशिया स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया बॉल बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे धमतरी जिले में हर्ष और गौरव का माहौल है। बचपन से ही खेल के प्रति समर्पित नरेंद्र कुमार कुरुद ब्लॉक में नियमित अभ्यास करते हुए अपने खेल को निखारते रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2014-15 में कक्षा 8वीं के दौरान पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसके बाद अब तक लगातार 10 राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ और धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व किया है। एशिया बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से केवल दो बालक एवं एक बालिका का चयन हुआ था, जिनमें से एक चयन नरेंद्र कुमार का होना जिले के लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक जीतने के पश्चात नरेंद्र कुमार ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर रामू रोहरा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर महापौर श्री रोहरा ने नरेंद्र को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “नरेंद्र की यह उपलब्धि धमतरी जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हमारे जिले की प्रतिभाएं आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं, यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। महापौर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नगर निगम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार के कोच गोपाल साहू, खेल शिक्षक खिलेन्द्र साहू, चेतन साहू एवं गजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने नरेंद्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।