
कुरूद को नया महाविद्यालय दिलाने अजय चंद्राकर को बधाई प्रेषित की धमतरी विधानसभा एवं निगम जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की मार झेल रहा
धमतरी | हमेशा की तरह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत विकास पुरुष कुरूद के विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को बधाई देते हुए भाजपा नेता कविंद्र जैन ने कहा कि कुरूद धमतरी जिला का अभिन्न अंग है और वहां पर चंद्राकर जी के प्रयास से शिक्षा, चिकित्सा सहित समस्त सुविधाओं के विस्तार का लगातार कीर्तिमान बनाया जाता रहा है। धमतरी जिले की कुरूद तहसील विकास के मामले में राष्ट्रीय मानचित्र में स्थान पाता रहा है। वहीं उन्होंने धमतरी के विधायक एवं महापौर की उदासीनता पर तंज कसते हुए कहा कि धमतरी अपने जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता की सजा भुगत रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत अनुपूरक बजट में धमतरी विधानसभा हेतु अधिक से अधिक विकास कार्यों की मांग विधायक द्वारा रखी जानी चाहिए थी परंतु धमतरी विधायक के पास न तो कोई विजन है न ही अपने क्षेत्र के विकास को लेकर ललक है। वही स्थिति नगर निगम की है, धमतरी नगर निगम अपने रुके विकास कार्यों को पूर्ण कराने एवं विकास का नया अध्याय लिखने नए महापौर का इंतजार कर रहा है। कुछ ही महीनों में धमतरी नगर निगम की सबसे निकृष्ट सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है और जनता बेसब्री से निगम चुनाव का इंतजार कर रही है। श्री जैन ने बताया कि राज्य और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जहां विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नही है आवश्यकता है तो सिर्फ जनप्रतिनिधियों की सजगता और उनके विजन की जिसका अभाव धमतरी के वर्तमान जनप्रतिनिधियों में देखा जा सकता है।