धमतरी के युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना की संदेहास्पद परिस्थितियों मे मौत की निष्पक्ष जाँच के लिये पुलिस महानिदेशक छ्ग को ई मेल के माध्यम से मांग की गयी

221

धमतरी । धमतरी के युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना की संदेहास्पद परिस्थितियों मे मौत की निष्पक्ष जाँच के लिये तथा जिले मे धड़ल्ले से चल रहे सट्टा, जुआँ, अवैध करोबार तथा माफियागिरी पर अंकुश लगाने पुलिस महानिदेशक छ्ग को ई मेल के माध्यम से मांग की गयी है।

भाजपा धमतरी जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने दिये आवेदन में बताया कि 14 नवंबर को रूद्री बराज में धमतरी शहर के युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना की डूबने से मौत हो गई। इस तथाकथित आत्महत्या ने संपूर्ण नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

यदि यह आत्महत्या है तो किन परिस्थितियों के चलते इस प्रकार का कदम उठाने मजबूर होना पड़ा। यह सवाल न केवल मृतक के परिजनों, अपितु शहर के प्रत्येक नागरिक के जहन में है। कविन्द्र जैन ने कहा कि शहर अघोषित रूप से सट्टा, जुआं, अवैध कारोबार तथा माफियाओं के चंगुल में फंसता जा रहा है।

इस नेक्सस ने सैंकड़ों युवाओं को अपनी गिरफ्त में लिया है। मृतक का मोबाइल फोन अधजले हालत में उसकी चिता से बरामद होना अनेक संदेहों को जन्म देता है। अत: हत्या के एंगल से भी इस घटना की जांच करना आवश्यक है।

मृतक के काल डिटेल्स तथा पिछले कुछ दिनों से किन-किन लोगों के संपर्क में रहा है, इसकी सूक्ष्मता से जांच होने पर युवा व्यवसायी के मौत के वास्तविक कारणों तक पहुंचा जा सकता है।