
धमतरी | समाजसेवी प्रोफ़ेसर गौरव लोहाना को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सकल गुजराती समाज रायपुर द्वारा रविवार को रायपुर स्तिथ ऑडिटोरियम में आयोजित गुजराती गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया भावनगर गुजरात से आई प्रख्यात लेखक नेहा बेन गड़वी ने मोमेंटो ,शाल एवम श्रीफल देकर गौरव लोहाना जी का सम्मान किया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलेसे रायपुर ,दुर्ग, राजनांदगांव ,भिलाई एवम धमतरी से प्रतिष्ठितयां बुलाई गई थी जिसमें से 5 लोगों का छत्तीसगढ़ गुजराती गौरव सम्मान के लिए चुना गया सकल गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष कौशिक भाई कट्टा और महासचिव हितेश भाई रायचुरा सम्मान की घोषणा की कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से गुजराती समाज जुड़ा हुआ था सम्मान के बाद गौरव ने भगवान को धन्यवाद देते हुए अपने माता पिता राजेन्द्र लोहान एवम श्रीमती छाया लोहना को याद किया l अपनी धर्मपति श्रीमती स्वीटी बेन लोहना आपने दोनो बच्चे कृशिव एवम जैनम को इस अवार्ड का हकदार बताते हुए गुजराती समाज धमतरी एवम लोहाणा समाज धमतरी को इस अवार्ड का श्रेह दिया |
धमतरी से इस आयोजन में हर्षद भाई मेहता, अरविंद भाई दोषी, मुकेश भाई रायचूरा, कांतिभाई माणिक, तरुण अंबानी , केतन रायचूरा, अरुण मीरानी, दीपक भाई पोपट, ललित भाई मानेकएवं महिला मंडल से श्रीमती कनक शाह,श्रीमती वंदना मीरानी, श्रीमती हेमा गांधी, श्रीमती जनक लोहाना ,श्रीमती कल्पना आथा, श्रीमती तृप्ति माणेक, श्रीमती मोनिका शाह ,श्रीमती गीता मेहता, श्रीमती शांति दामा श्रीमती नीमा दामा सहित समाज के बहुत से गणमान्य लोग पहुंचे थे