
धमतरी के कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना, महापौर रामू रोहरा ने कांवरियों को दी शुभकामनाएं
धमतरी। सावन माह की पावन शुरुआत के साथ ही पूरे देश में शिवभक्ति की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में गुरुवार को धमतरी से 60 कांवरियों का भक्ति से ओतप्रोत जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर (झारखंड) के लिए रवाना हुआ। कांवरियों को नगर के प्रथम नागरिक, महापौर श्री रामू रोहरा ने “बोल बम – बाबा ही सहारा है” के जयघोष के साथ रवाना किया। शास्त्रों में सावन माह को भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना बताया गया है। इस दौरान शिवालयों में विविध धार्मिक अनुष्ठान और विशेष पूजन-अभिषेक होते हैं। मान्यता है कि गंगाजल से अभिषेक करने पर भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। धमतरी से रवाना हुए कांवरियों का जत्था बिहार के सुल्तानगंज पहुंचकर वहां की उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर, लगभग 110 किमी की पदयात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में जल अर्पित करेगा। यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि वर्षों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण भी है। जत्था प्रमुख विनु, राजू और कैलाश ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बनते आ रहे हैं। उनका कहना है कि कांवर यात्रा से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। बाबा बैद्यनाथ धाम, जो झारखंड के देवघर में स्थित है, मनोकामना ज्योतिर्लिंग के नाम से प्रसिद्ध है। मान्यता है कि यहां माता सती का हृदय गिरा था, इसीलिए यह स्थान शक्तिपीठ भी माना जाता है। श्रावण मास में यहां विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा, “धमतरी की भूमि सनातन परंपरा और धार्मिक भावना से ओतप्रोत है। सावन माह में शिवभक्ति की जो ऊर्जा और आस्था देखने को मिलती है, वह अद्वितीय है। सभी कांवरियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं—बोल बम!” कांवर यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालु हैं: कैलाश, गुरु, नरेश, रिंकू, शुभम, निखिल, गजेंद्र, पीतांबर, विक्की, गुलाब, देवा, भावेश, संजू, मंगलू, विनु, राजेश गुप्ता, संजू गजेंद्र, राजेश चावला, जय, चूमन, बंटी, पंकज, दिलीप, अनिल केशवानी, पीयूष केसवानी, भारत ज्ञानचंदानी, गौरव, धर्म, राजा ठाकुर, बृजेश, और राजू।