
धमतरी। 19 जिले के कलेक्टर सहित 88 आईएएस एक आईपीएस को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त तबादला सूची में धमतरी कलेक्टर भी शामिल है। ऋतुराज रघुवंशी के स्थान पर धमतरी की नई कलेक्टर भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बेच की अधिकारी नम्रता गांधी होंगी। नम्रता गांधी वर्तमान में संचालक आयुष तथा अतिरिक्त प्रभार पेंशन के पद पर पदस्थ थी। पूर्व में धमतरी जिला पंचायत सीईओ रह चुकी है।