
मानसून से पहले धमतरी तैयार, नालियों की सफाई में कोई कोताही नहीं, महापौर, आयुक्त और स्वास्थ्य सभापति ने की जिम्मेदारी से सफाई करने की अपील
धमतरी | नगर निगम धमतरी द्वारा शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने हेतु युद्धस्तर पर नाली सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रत्नाबांधा चौक आराधना जलेबी लाइन क्षेत्र में विशेष सफाई कार्य किया गया। अभियान के तहत जमी हुई गंदगी, प्लास्टिक और अवरुद्ध पानी की निकासी को ध्यान में रखते हुए नालियों की गहराई से सफाई की गई। नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, आयुक्त प्रिया गोयल एवं स्वास्थ्य विभाग की सभापति नीलेश लूनिया द्वारा सुबह सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्र में चले रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया जा रहा ।उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा पूरी जिम्मेदारी से सफाई करें। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि मानसून पूर्व यह अभियान बेहद आवश्यक है ताकि शहर में जलजमाव की स्थिति न बने।हमारा उद्देश्य न सिर्फ सफाई करना है बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना भी है। आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि शहर में सफाई कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों में मशीनों और कर्मचारियों की सहायता से गहन सफाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सभापति नीलेश लूनिया ने कहा कि सफाई सिर्फ नगर निगम की नहीं,बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।जनता अगर अपने घरों के सामने की नालियों को साफ रखे और उसमें कचरा न डाले, तो बीमारियों से बचाव भी संभव होगा,। नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे नालियों में प्लास्टिक, थैलियां, बोतल आदि न डालें, कचरा निर्धारित स्थान पर ही फेंके और सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें। नगर निगम द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में अन्य वार्डों में भी चलाया जाएगा।