
धनीराम धीवर कसडोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मछुआरा समाज में हर्ष
भारी मतों से जिताने का संकल्प
धमतरी । 75 वर्ष के इतिहास में पहली बार भाजपा ने धीवर समाज के धनीराम धीवर को कसडोल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया । जिससे सम्पूर्ण मछुआरा समाज में हर्ष एवं उत्साह का जबरदस्त संचार हुआ है । धीवर, निषाद, केवट, कहार एवं सम्पूर्ण मछुआरा समाज ने धनीराम धीवर को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया ।
धीवर समाज महासभा रायपुर के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी परमेश्वर फूटान एवं धमतरी परगना के संरक्षक होरी लाल मत्स्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, बलराम हिरवानी, भुवनलाल धीवर उपाध्यक्ष नगरी ने इसे मछुआरा समाज के सुनहरे अध्याय की शुरुआत बताते हुए कहा कि धनीराम धीवर दो बार सरपंच रहे हैं एवं वर्तमान में लवन परगना के अध्यक्ष हैं । उन्होंने समस्त मछुआरा परिजनों से धनीराम को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिए तन मन धन से हर संभव सहयोग करने का आव्हान किया ।
धनीराम धीवर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए निषाद समाज जिला धमतरी के संरक्षक भोलाराम निषाद, जिला अध्यक्ष चंदूलाल निषाद, नेहरू राम निषाद, हरकराम निषाद जिला उपाध्यक्ष, रिखीराम तारक सेवकराम तारक, भीमसेन तारक, प्रकाश धीवर, डॉ ललित निषाद, चंद्रकुमार निषाद, शिवलोचन निषाद, होरीलाल, कृष्णा तारक, बलराम चंदन, कृष्णा हिरवानी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, प्रकाश नाग, शिवराज, दुर्गेश रिगरी, तीरथ धीवर, संध्या हिरवानी प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, आशा धीवर अध्यक्ष, शीला धीवर उपाध्यक्ष, राजू ओझा यशवंत कोसरिया, राजकुमार फूटान, सोनू नाग, दिलीप धरमगुड़ी, ब्रम्हा नाग, हरिश हिरवानी, पवन हिरवानी, प्रमोद मत्स्यपाल, आनंद फूटान, गोविंद कोसरिया, डॉ नारायण निषाद जिला महासचिव, धन्ना धीवर, वीरु हिरवानी, शेषनारायण कोसरिया, राजेश धीवर, विजय नाग, मनोज रिगरी, गैंदलाल धीवर, बिसन धीवर पार्षद, बड़ी संख्या में धीवर एवं निषाद समाज के परिजनों ने धनीराम धीवर को विजयी बनाने का संकल्प लिया।