
कवर्धा । घटना बीती रात्रि कवर्धा राजनांदगांव रोड सरस्वती शिशु मंदिर के पास की बताई जा रही है ।
दो मोटर सायकल की अमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए मृतकों में पुनीत साहू ग्राम खैरबाना कला का जो अकेले था , मो सा होण्डा क्र cg 09 jg 6124 मे कवर्धा से लोहारा की ओर जा रहा था तथा तरूण यादव ग्राम खैरागढ वर्तमान कैलाशनगर कवर्धा व अजय यादव ग्राम देवकर मो सा क्र cg 08 AO 9290 मे दोनो लोहारा की ओर से कवर्धा की ओर आ रहे थे। दोनों गाड़ी की टक्कर में 1 की वहीं मौत हो गई जबकि 2 अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई । राहगीरों ने इसकी सूचना 108 को दी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच सबको जिला अस्पताल ले जाया गया ।