Home Latest दो भालुओ ने महिला पर किया हमला

दो भालुओ ने महिला पर किया हमला

नगरी।  मिली जानकारी के अनुसार नगरी ब्लॉक के ग्राम उमरगॉंव में भालू ने हमला करके घायल कर दिया है सोनाई बाई नेताम 40 वर्ष पति अधिन राम नेताम निवासी ग्राम उमरगांव जंगल गई थी साल का बीज लाने तभी अचानक दो भालू हमला किया इस हमले में महिला बूरी तरह घायल हो गई.जिसे उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version