दो पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश साइबर सेल और कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

118

धमतरी | पुलिस ने बाइक चोरों का पर्दाफाश कर दिया है जोकि चारामा से यहां आकर चोरी किया करते थे, जिसमे धमतरी का भी एक युवक शामिल था। ज्ञात हो कि शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें लगातार बढ़ गई थी। घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाते थे। पिछले दिनों सदर मार्ग से भी एक एक्टिवा वाहन चोरी हुई थी और यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी।

वही मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी। जिसके बाद से एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर पुलिस चोरों की तलाश में थी। इस दौरान पुलिस को कुछ संदेहियों पर संदेह हुआ, जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद मामले का राज खुल गया। बताया गया कि आरोपी धमतरी के युवक यशवंत लहरे 20 वर्ष के साथ चारामा के तीन युवक राहुल तारम देवा निषाद और एक नाबालिग युवक चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जिन्हे गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। आरोपियों के कब्जे से 4 बाइक बरामद की गई है। चोरों को पकड़ने में कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैध साइबर प्रभारी नरेश बंजारे समेत अन्य पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।