Home Crime दो नाबालिगों की हत्या करने की नियत से अपहरण कर अपने घर...

दो नाबालिगों की हत्या करने की नियत से अपहरण कर अपने घर में किया बंद ..जाने पूरा घटना क्रम

 

ग्रामवासियों की सूझबूझ एवं तत्परता से दोनों नाबालिगों को आरोपी के कब्जे से सुरक्षित बाहर निकाला

जिला धमतरी के थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम परेवाडीह निवासी गैंदलाल साहू द्वारा अपने गांव के ही दिनेश कुमार साहू की दो नाबालिक बच्चियों (उम्र 01 वर्ष व 04 वर्ष) का अपहरण कर अपने घर में ले जाकर बंद कर रखने की सूचना ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। उक्त सूचना  तत्काल अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची, इसके पूर्व ही ग्रामवासियों ने तत्परता व सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए दोनों नाबालिग बालिकाओं को गैंदलाल साहू के मकान से उसके कब्जे से सुरक्षित बाहर निकालकर गांव में एक बड़ी घटना घटित होने से रोका गया। अर्जुनी पुलिस मौके पर घेराबंदी करते हुए आरोपी गैंदलाल साहू को धारदार टंगिया सहित पकड़कर थाना अर्जुनी लेकर आई।

उक्त घटना की सूचना एवं आरोपी गैंदलाल साहू को थाना अर्जुनी लाने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तत्काल थाना अर्जुनी पहुंचे, जिन्हें ग्रामवासियों ने बताया कि करीबन 11 वर्ष पूर्व अन्य मामले की रिपोर्ट पर आरोपी गैंदलाल साहू के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध में प्रार्थी दिनेश कुमार साहू की मां उमा बाई साहू अपना बयान दी थी, जिसके आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी गैंदलाल साहू को बड़ी सजा सुनाई गई थी। तब से वह इस परिवार से रंजिश रखता था तथा कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था और बदला लेने की नीयत से दिनेश कुमार साहू एवं उसके परिवार को धमकी देते हुए मौके की तलाश कर रहा था,28 मई रात्रि करीबन 9:30 बजे दिनेश कुमार साहू की दोनो नाबालिग बेटी को अकेला देखकर उन्हें गैंदलाल साहू अपने घर ले जाकर बंद कर दिया। जब इसकी सूचना  दिनेश कुमार साहू व ग्रामवासियों को हुई तो सूझबूझ से त्वरित कार्यवाही कर दोनों नाबालिग बच्चियों को आरोपी गैंदलाल साहू के मकान  से

उसके कब्जे से सुरक्षित बाहर निकाला गया कि  दिनेश कुमार साहू पिता श्रवण कुमार साहू निवासी ग्राम परेवाडीह टिकरापारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में आरोपी गैंदलाल साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 217/20 धारा 364, 342 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी गैंदलाल साहू ने पूछताछ के दौरान बदला लेने के लिए दोनों नाबालिग बालिकाओं की धारदार टंगिया से हत्या करने की नीयत से उनका अपहरण कर अपने घर ले जाना स्वीकार करने एवं धारदार टंगिया पेश करने पर जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक धमतरी ने ग्रामवासियों की सूझबूझ से दोनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए जाने पर उनकी प्रशंसा करते हुए एक बहुत बड़ी घटना घटित होने के पूर्व उसे रोकने में पुलिस का सहयोग करने पर तारीफ कर धन्यवाद दिए और कहा कि कोई भी सूचना हो उसे सीधे अपने थाना को एवं मुझे दे सकते हैं, किसी से डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है, धमतरी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु तत्पर है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version