धमतरी । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आयोजित दो दिवसीय रीजनल रूरल वर्कशॉप का बरदिहा लेक गंगरेल में समापन हुआ। इस अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट के अधिकारी श्री गया प्रसाद, संचालक पीएम आवास श्री रजत बंसल, कलेक्टर सुश्री नम्रता गाध्ां, सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।समापन अवसर पर श्री गयाप्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में बदलाव की लहर चल रही है। गांव के बदलते स्वरूप में प्रधानमंत्री आवास योजना किस प्रकार सहायता की है, यह दिखाई देता है। मानव की आधारभूत आवश्यकता को पूरा करने में भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि जब मैं किसी हितग्राही के आवास को देखने जाता हूं तक उनसे यह नहीं पूछता कि कितनी लागत आई, कितनी मेहनत लगी यह नहीं पूछता, बल्कि यह पूछता हूं कि आवास बनने से आपके जीवन में क्या बदलाव आया है। आदिवासी क्षेत्रों के विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राथमिकता देने का प्रावधान है। जिन हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हो चुका है, उन्हें बधाई और जिन्हें नहीं मिला, उनका भी सर्वे कराकर शीघ्र आवास स्वीकृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति के मद्देनजर ऑनलाईन सर्वे एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। इसके लिए हमने ऑफलाईन सर्वे का भी निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में इतनी सुंदर और आकर्षक आंगनबाड़ी बनाने पर जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी ना सिर्फ बच्चों को शिक्षा देती है, बल्कि नई पीढ़ी को मजबूत भी बनाती है।इस अवसर पर श्री आशीष शिंदे ज्वाइंट डायरेक्टर एमओआरडी ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला का इससे बेहतर समापन नहीं हो सकता था। कार्यशाला के पहले दिन हमने बंद कमरे में बैठकर योजना क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया। दूसरे दिन हमने धमतरी जिले के दूरस्थ नगरी विकासखण्ड के पीपरहीभर्री और कल्लेमेटा में विशेष पिछड़ी जनजातियों कमारों के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाए गए आवासों का निरीक्षण किया। जिसमें गुणवत्ता, मनरेगा के तहत मजदूरी, स्वीकृत राशि और आवास योजना का लोगो को प्रदर्शित करने के तरीके को सराहा। वहीं उत्तरप्रदेश से पहुंचे श्री अजीत कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिसके लिए बधाई के पात्र हैं। शासन द्वारा आवास योजना को बहुत ही सरल व सहज बनाया गया है।इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि आगंतुक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले के विकास कार्यों को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। उन्होंने हर पात्र जरूरतमंद को आवास मिल सके, यह हमारा प्रयास रहेगा। आपके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हम और बेहतर कार्य कर सकें, यह हमारी कोशिश रहेगी। सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने कलश में जल अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके साथ ही महानदी जलाशय में अंटार्किटिका सी वर्ल्ड गंगरेल डेम में अधिकारियों ने बोटिंग की।