
धमतरी । भखारा भठेली अटल स्टेडियम में बैडमिंटन क्लब द्वारा दो दिवसीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है।शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्पलता देवांगन,हरख जैन पप्पू,झम्मन साहू ,राम गोपाल देवांगन,धनुष देवांगन आदि द्वारा किया गया।पूजन तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ट्रायल मैच हरख जैन एवं झम्मन साहू के मध्य खेला गया।बैडमिंटन कोर्ट में होने वाले खेल को लेकर अपूर्व उत्साह है।
जिला एवं बाहर से युगल खिलाड़ी आकर हिस्सा ले रहे।क्लब पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।