
धमतरी | प्रशिक्षण के संदर्भ मे जानकारी देते हुए श्री राज मानस संघ धमतरी के अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी एवं प्रवक्ता डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया की यह आयोजन श्री राज मानस संघ धमतरी के तत्वाधान मे हो रहा है जिसमे दो सौ से अधिक प्राक्षिक्षार्थियों का पंजीयन सचिव डॉ जे एल देवांगन कोषाध्यक्ष दानीराम साहू एवं प्रचार मंत्री चिरंजीव लाल हिरवानी के पास हो चूका है कार्यक्रम मे प्रशिक्षक श्री अर्जुन पुरी गोस्वामी पुरानीक राम साहू योगेश्वर साहू महेन्द्र साहू प्रेमलाल साहू डॉ लोकेश साहू होंगे कार्यक्रम का शुभारंभ 21दिसम्बर को पूजन अर्चना एवं मंगलाचरण के साथ सुबह 9 बजे होगा,उक्त प्रशिक्षण मे सभी प्रशिक्षणार्थि अपने साथ पेन, डायरी,श्री रामचरित मानस ग्रंथ व रात्रि विश्राम के लिए आवश्यक गरम कपड़ा आदि लेकर उपस्थिति होंगे,चुंकि प्रशिक्षण का उद्देश्य मानस के व्याख्याकारों को मानस प्रसंगो के आध्यात्मिक सामाजिक पारिवारिक संदेशो एवं मानव मूल्यों सनातन संस्कृति एवं संस्कार को मंचीय पटल पर रखते हुए तुलसी के संदेश को जन जन तक पहुँचाना है अतः प्रशिक्षर्थियों के मन मे किसी भी प्रकार के संका उद्देश्य मे बाधक सिद्ध हो सकता है इसका निराकरण संका समाधान से ही होगा |
इसलिए शंका समाधान या जिज्ञासा के लिए प्रशिक्षार्थीयों को प्रश्न पूछने का मौका दिया जाएगा और उसका समाधान विद्वान् निर्णायको द्वारा किया जायेगा,सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रवेश स्थल पर ही पंजीकरण पत्र सह परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम हेतु विशेष सहयोग नरेन्द साहू छत्तीसगढ़ वस्त्रालय धमतरी श्रीमती श्यामा नरेश साहू रुद्री एवं नरेन्द्र जवलर्स श्री सम्पत देवांगन द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम के आशीर्वादक के रूप मे संरक्षक सियाराम साहू खूबलाल साहू कोदूराम चंद्राकर खिलेश्वरी किरण डोमार सिंह दादरा शिवदयाल साहू के साथ साथ राघवेंद्र सरकार मानस परिषद मगरलोड तहसील राज मानस संघ गुरुर एवं मानस शक्ति केंद्र के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे उपस्थित रहेंगे
समापन के समय सभी प्रशिक्षणार्थियों को श्री राज मानस संघ की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा