देश के लिए बलिदानों की परंपरा में सिख समाज का महत्वपूर्ण स्थान- प्रीतेश गांधी

119

गुरु नानक देव जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा की सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ अध्यक्ष ने बधाई देते हुए सभी की मंगल कामना की

धमतरी । गुरु नानक देव जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर पर सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी ने सिख समाज एवं सिंधी समाज सहित प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रितेश गांधी ने ईश्वर से प्रार्थना कर प्रदेशवासियों की समृद्ध, सुखमय एवं आरोग्य जीवन की कामना की।

 

सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्री प्रीतेश गांधी ने कहा है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में जिन 123 लोगों को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी उसमें 91 शहीदों का बलिदान सिर्फ सिख समाज से था। जो बलिदानी परंपरा का उत्कृष्ट एवं ऐसा उदाहरण है जो कहीं और इतिहास में नहीं मिलता। आज समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए गुरु नानक देव जी जैसे राष्ट्रभक्त की आवश्यकता है और यही वर्तमान समय की मांग भी है। गुरु नानक देव जी की जयंती को सार्थक बनाने के लिए हम सभी देशवासियों को गुरु ग्रंथ साहिब से सीख ले कर अपने राष्ट्र अपने धर्म के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।

सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रितेश गांधी ने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिन भी है। कार्तिक पूर्णिमा का यह पावन दिन हम सबको दान, स्नान एवं धर्म के प्रति प्रेरित करता है। आज हम सभी देशवासियों को जरूरतमंदों को दान व सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए साथ ही धर्म के प्रचार-प्रसार व रक्षा का संकल्प लेकर राष्ट्रसेवा में समर्पित होने के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए।