देश की रक्षा में अब धमतरी की बेटियाँ भी अग्निवीर बन सेवा दे रही हैं ये गौरव की बात : रंजना साहू

108

धमतरी की अग्निवीर बेटियां सुनीता साहू एवं होमेश्वरी साहू को विधायक रंजना साहू ने किया सम्मानित

धमतरी | यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं को देश प्रेम और देश के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत करने हेतु भारत देश की सेवा करने का स्वर्णिम शुभ अवसर अग्निवीर योजना से दिए हैं, इस क्षेत्र में जहां देश के युवा बेटे सेवा देने को लालायित है तो वही हमारी बेटियां भी कहीं पर भी कम नहीं है, यह सिद्ध कर रही है धमतरी विधानसभा की ग्राम खरतुली की अग्निवीर बिटियां सुनीता साहू एवं ग्राम पीपरछेड़ी (गा) की अग्निवीर बिटियां टोमेश्वरी साहू, जिनका इंडियन नेवी अग्निवीर में चयन होने पर उनसे मुलाकात कर विधायक रंजना साहू ने उन्हें सम्मानित किया और उन्हें इस हौंसले भरे निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित की।

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अग्निवीर बेटियों के साहस को प्रणाम करते हुए कहा कि इन बेटियों के साथ क्षेत्र की और भी बेटियाँ प्रेरित होकर अपना जीवन प्रगति की राह पर प्रसस्त करेंगी, देश की रक्षा में अब धमतरी की बेटियाँ भी अग्निवीर बन सेवा दे रही हैं ये गौरव की बात है। धमतरी की बेटियां किसी से कम नहीं है, यह इन्होंने सिद्ध कर दिया, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निवीर योजना से लाभान्वित होकर हमारी बेटियां इंडियन नेवी में सिर्फ धमतरी ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन करते हुए पुरे देश में परचम लहराएंगी।