देवांगन समाज जिला धमतरी की बैठक संम्पन्न

182

धमतरी | देवांगन समाज की बैठक सिर्री मण्डल अंतर्गत ग्राम बकली में आयोजित की गई । बैठक में इस वर्ष 24 अप्रेल रविवार को पोटियाडीह मण्डल के ग्राम सेमरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया इसके पश्चात ग्राम भोथली कुरुद के पिछले 15 वर्षों से ग्राम समिति एवं देवांगन परिवारों के बीच चल रहे विवाद का निराकरण किया गया इसके अलावा अनेक प्रकरणों का निराकरण किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भोलानाथ देवांगन, घनश्याम देवांगन खेमलाल अशोक देवांगन जयलाल देवांगन मोहित देवांगन बृजलाल मकसूदन कुशल जीवराखन हेमन्त धीरज कुमार भगतराज युवा जिलाध्यक्ष विजेन्द्र राजा देवांगन खिलेश महिला जिलाध्यक्ष वेदिका देवांगन मनीराम टोपेश्वर विनय प्रीत राम चंद्रहास विजय कुमार कन्हैयालाल नरसिंग नाथ भुवनलाल एमन हरीश नंदकुमार टीकम भागवत विनायक पुर देवांगन समाज अध्यक्ष डोमन लाल के साथ काफी संख्या में देवांगन समाज के सदस्य उपस्थित थे ।