
धमतरी । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा 17 मई को पूरे विश्व में भ्रमण करते हुए समाचारों का आदान-प्रदान करने वाले विश्व के प्रथम संदेश वाहक प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद मुनि जी की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर आमा तालाब रोड धमतरी में सुबह 11 बजे धमतरी नगर के पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीलक्स टाइम्स धमतरी के प्रधान संपादक सुधीर गुप्ता जी रहे। अध्यक्षता जी न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रमुख देवेन्द्र मिश्रा जी ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में विभाग सहकार्यवाह राजिम विभाग घनश्याम साहू जी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर धूप, बरसात की परवाह किए बगैर दिन-रात मेहनत कर समाचार संकलन कर पाठकों और दर्शकों तक समाचार पहुंचाने वाले नगर के सक्रिय पत्रकारों का सम्मान डायरी पेन और गमछा से किया गया।इस अवसर पर दैनिक हितवाद नरेश चंद्र श्रुति स्वतंत्र पत्रकार मुकेश जैन सवेरा संकेत पत्रकार सत्येंद्र प्रसाद शर्मा देशबंधु ब्यूरो चीफ राजेंद्र महेश्वरी हरिभूमि पत्रकार यशवंत साहू प्रखर समाचार के सिटी रिपोर्टर डॉक्टर भूपेंद्र साहू दबंग दुनिया के ब्यूरो चीफ विशाल सिंह ठाकुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार योगेश साहू भूपेंद्र पटवा पुष्पेंद्र साहू दुर्गेश साहू माधवेंद्र हिरवानी आई एन एस न्यूज़ के पत्रकार भोजराज साहू टॉप भारत न्यूज़ के पत्रकार विजय कुमार साहू यदुनंदन सिन्हा अभिषेक मिश्रा नवभारत पत्रकार राज सोनवानी ईटीवी भारत पत्रकार रामेश्वर मरकाम आर एन एस न्यूज़ के पत्रकार राजेश रायचूरा एमटीआई न्यूज़ के पत्रकार रविंद्र चोपड़ा एनजीटी के पत्रकार रंजीत छाबड़ा नगर कार्यवाह रामजी साहू नगर सहकार्यवाह दीनबंधु सिन्हा, हरिवंश साहू, गोविंदा सोनी, अजय नामदेव, वेदु साहू, गौरव मगर, विश्वजीत क्रीदत, ऋषभ घोरपड़े, सागर निर्मलकर, दानीराम सिन्हा, सुबोध राठी, सुनील यादव, राजू सोनकर, विनोद राव रणसिंह नंदू जसवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह बशिष्ट ने किया। आभार प्रदर्शन गौरव मगर ने व्यक्त किया।