देवता हो या दानव भगवान गणेश का प्रभाव सबपर – आनंद पवार

63

आमदी में आयोजित स्थल सजावट एवं झाँकी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए युवा नेता आनंद पवार

धमतरी | नगर पंचायत आमदी में स्टार युवा संगठन द्वारा स्थल सजावट एवं झाँकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसके शुभारंभ में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र मिश्रा,समाजसेवी ऋतुराज पवार,जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी,राष्ट्रीय एकता मंच अध्यक्ष अभिषेक गोयल,देवेंद्र देवांगन एवं तुषार जैस उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपके नगर आमदी की यह शानदार रात्रि और यहाँ उमड़ा जन सैलाब मुझे आपके कार्यक्रम की भव्यता और लोकप्रियता का परिचय दे रहा है।

युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि आमदी में आयोजित इस कार्यक्रम में लगातार कई वर्षों से आ रहा हूँ इस कार्यक्रम के आयोजक स्टार युवा संगठन के सभी युवा बधाई के पात्र है।उन्होंने आगे कहा कि भगवान गणेश के बारे में हम सभी जानते है की वे भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र थे,उन्होंने अपनी बुद्धिमता से सबको प्रभावित किया था,देवता हो या दानव सभी को भगवान गणेश जी ने अपने बल और बुद्धि का ज्ञान दिया था।हम सब भगवान गणेश जी और उनकी दोनों पत्नियों ऋद्धि और सिद्धि के बारे में तो जानते ही है,लेकिन गणेश जी के पूरे परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है,गणेश जी के दो पुत्र है शुभ एवं लाभ और उनकी तुष्टि और पुष्टि उनकी बहुएं है और आज जब हम यह कार्यक्रम कर रहे है तो आज के दिन जिनकी उपासना की जाती है वह संतोष प्रदान करने वाली माता संतोषी भगवान गणेश जी की पुत्री है। स्थल सजावट प्रतियोगिता में प्रथम -जय बजरंग गणेश उत्सव समिति शिवतलाब आमदी,द्वितीय -श्री राधा कृष्ण गणेश उत्सव समिति स्कूल चौक आमदी,तृतीय -श्री गणेश उत्सव समिति राजीव चौक आमदी,चतुर्थ -आदर्श गणेश उत्सव समिति सुभाष चौक आमदी रहे। वहीं झांकी प्रतियोगिता में प्रथम – हरि ओम गणेश उत्सव समिति बालक चौक आमदी,द्वितीय – राधा कृष्ण गणेश उत्सव समिति स्कूल आमदी,तृतीय – श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति सुभाष चौक आमदी,चतुर्थ – श्री गणेश उत्सव समिति राजीव चौक आमदी रहे।इस कार्यक्रम में युवराज देवांगन,चितेंद्र साहू,पारसमणि साहू,ऋषभ ठाकुर,गजेंद्र साहू,विकास साहू,उमेश साहू सहित स्टार युवा संगठन के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,आमदी नगर सहित आसपास के हजारों दर्शकों ने सुबह तक कार्यक्रम का आनंद लिया।