दुर्ग हत्या-रेप मामले पर कांग्रेस का हल्लाबोल.. बिगड़ी कानून-व्यवस्था और गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन

27

धमतरी । दुर्ग के मोहन नगर थानांतर्गत ओम नगर निवासी 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार व हत्या और प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने व राज्य की लचर कानून-व्यवस्था सहित गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया। शाम 4:00 बजे कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया गया इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया लेकिन कांग्रेसियो ने पुतला फूँक दिया। इस मामले पर कांग्रेस ने विष्णुदेव साय सरकार को जमकर घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि मासूम के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. महिला सुरक्षा और सम्मान के बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार मासूम बेटियों की सुरक्षा भी नही कर पा रही है. गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है. आगे कहाँ की भाजपा सरकार राज्य के प्राकृतिक संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा उसे राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। शासन की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ही, स्वयं भाजपा के नेतागण भी सत्ता के मद में जघन्य अपराध करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। इस दौरान मोहन लालवानी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, पंकज महावर संयुक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सूर्यप्रभा चेटियार प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस, नरेंद्र सोनवानी अध्यक्ष युवा कांग्रेस, होरीलाल साहू जिला अध्यक्ष सेवादल, पार्षद दीपक सोनकर, सुमन मेश्राम, विशु देवांगन, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, सोमेश मेश्राम, आशुतोष खरे, अम्बर चंद्राकर महामंत्री, खिलेन्द्र साहू उपसरपंच, उदित साहू, कुलेश्वर देवांगन, सबीना अंजुम, सूरज पासवान, यश नारायण दुबे, वीरेंद्र पांडे महासचिव सेवादल, मोहन देवांगन शहर अध्यक्ष सेवादल, अजय सिन्हा जिला अध्यक्ष सेवा दल युवक कांग्रेस, वातंजलि गोस्वामी, डोमेश्वर साहू, अविनाश मरोठे, अजय डहरिया, अनिल कुर्रे, नवीन गजेंन्द्र, गनेश्वरी कामड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।