Home प्रदर्शन दुगली में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर 6 पंचायतों के...

दुगली में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर 6 पंचायतों के किसान 30 से करेंगे सत्याग्रह

नगरी| राजीव गांधी ग्राम दुगली समेत आसपास के किसानों की धान खरीदी हेतु दुगली में धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग को लेकर दुगली क्षेत्र के 6 पंचायतों के किसान 30 नवंबर से सत्याग्रह करेंगे|बैठक में वन विभाग के मिस्ट चैंबर के बाजू की खाली जमीन को उपयुक्त बताते हुए सोमवार से सत्याग्रह में बैठने की रणनीति बनी। जनपद कृषि सभापति बंशीलाल सोरी, सरपंच दुगली रामकुंवर मंडावी, सरपंच कौहाबाहरा शिवा नेताम, सरपंच कोलियारी तुलसी मंडावी, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम, सरपंच गुहानला घासी राम नेताम आदि ने बताया कि क्षेत्र के किसान 25-30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर धान बेचने परेशान गट्टासिल्ली जाते हैं।

अगर दुगली में धान उपार्जन केन्द्र खोल दिया जाता है तो किसानों को समुचित लाभ होगा| समय के साथ कृषक को नजदीक, मुख्य मार्ग. सेन्टर जगह व आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। मिलरों को भी धान उठाव में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी व किसानों को समय रहते धान बेचने मे भी सहूलियत होगी।  उन्होंने बताया कि वन विभाग के मिस्ट चैंबर के बाजू की खाली जमीन को उपयुक्त बताते हुए विगत दिनों वन मंडल अधिकारी धमतरी एवं अनुविभागीय अधिकारी वन नगरी से चर्चा हुई थी । दुगली क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के ग्राम दुगली, कौहाबहारा, मुनईकेरा, देवगांव, दिनकरपुर, बिरनपारा, बांधा, मोहमल्ला, गोहाननाला, कोलियारी, जबर्रा, केरामुडा, पालगांव व आसपास अन्य ग्रामों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। आसपास के सभी किसानों ने वन विभाग के मिस्ट चैंबर के बाजू की खाली जमीन को खरीदी केन्द्र के लिए चयनित किया है। किसानों को उम्मीद थी कि इस वर्ष धान खरीदी केंद्र प्रारम्भ हो जाएगा लेकिन निराशा ही हाथ लगी, इसलिए किसानों को सत्याग्रह करने का फैसला लिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version