दुकान का ताला तोड़कर रकम चुराने वाला अपचारी बालक को पुलिस ने पकड़ा 

635

धमतरी | शहर के नवकार ट्रेडिंग कंपनी का ताला तोडकर कर नगदी रकम चोरी  करने वाले अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | शहर के मकेश्वर वार्ड आठवानी गली में नवकार ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अनाज दुकान व इलेक्ट्रिकल्स में  19-20 अगस्कीत दरमियानी रात्रि अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे टीना छत को मोड कर अंदर प्रवेश कर गल्ला के ताला को तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम की चोरी कर ली थी | विनय जैन पिता हुकुमचंद जैन की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  घटना  की  सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बी.पी. राजभानु ने घटनास्थल एवं उसके आसपास उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्रित कर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अरुण जोशी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच  मे जुटी थी | संदेह के आधार पर पुलिस ने सिविल ड्रेस में संदेही बालक से उसके परिजन के समक्ष पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया | उसने बताया कि चोरी रकम में से सिर्फ 1150 रुपए ही  शेष बचे है जिसे गवाहों के समक्ष  बरामद  किया गया | अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर  कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया | कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के उप निरीक्षक हृदय वर्मा, आरक्षक अंकुश नंदा, युवराज ठाकुर एवं विकास द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।