दुकानों को व्यवस्थित करने मां अंगारमोती ट्रस्ट ने सौंपा ज्ञापन

43

धमतरी| पर्यटन एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने अव्यवस्थित दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासनिक सहयोग के लिए आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के सदस्यों ने जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी एवं एसपी आंजजेय वाष्र्णेव से मुलाकात की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हे बताया कि कार्ययोजना के तहत वर्तमान में अनाधिकृत रूप से अव्यवस्थित दुकानों और विशेष पूजा स्थल को व्यवस्थित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थित करने की जरूरत है। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से वाहनों को लेकर बैरिकेट और प्रत्येक शुक्रवार तथ रविवार को विशेष पेट्रोलिंग करने की मांग की है। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन मरई,गोंड समाज के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर,शिवचरण नेताम,जयपाल ठाकुर,डाॅ.ए.आर ठाकुर,कृष्णा नेताम,गीता नेताम,नंदा ध्रुव,अनिता ध्रुव,अर्जुन सिंह मंडावी,सुदर्शन ठाकुर,ओंकार नेताम,भुपेन्द्र नेताम,मानसिंह मरकाम,शिव नेताम,हरि नेताम,महेन्द्र ध्रुव,नरेन्द्र नेताम आदि मौजूद रहे।