दीपावली के अवसर पर व्यापारियों दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं को सड़क बाधा नहीं करने

8

दीपावली के अवसर पर व्यापारियों दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं को सड़क बाधा नहीं करने, नगर निगम एवं पुलिस यातायात विभाग ने दी समझाइश

धमतरी। आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर निगम धमतरी एवं पुलिस यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में त्योहार के दौरान बढ़ने वाले भीड़-भाड़ एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए व्यवसाय करने वाले दुकानदारों एवं फुटकर विक्रेताओं को अपने निर्धारित दायरे में ही व्यापार करने की समझाइश दी गई। आयुक्त प्रिया गोयल ने अपील की है कि दीपावली पर्व पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सभी व्यापारीगण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण कर व्यापार न करें, ताकि नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो। नगर निगम की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह से शाम तक लगाई गई है, जो यातायात विभाग के समन्वय से बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। निगम और यातायात विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि दीपावली का त्यौहार खुशहाली और सुव्यवस्था के साथ मनाया जाए। उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि सभी व्यापारी और नागरिक सहयोग करें, ताकि शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन का संदेश प्रसारित हो तथा धमतरी शहर एक आदर्श दीपावली मनाने का उदाहरण बने।