दीपावली की खरीदी कर गांव लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत 

298

नगरी | ब्लॉक के ग्राम बनरौद व बासपारा के बीच एक 40 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक दीपावली की खरीदी कर कुकरेल से अपने गांव खड़ादाह लौट रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खड़ादाह  निवासी नोहर सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष कुकरेल बाजार से दिवाली के त्योहार हेतु आवश्यक सामग्री आदि खरीदकर अपनी मोटर सायकिल क्रमांक CG 05 AD 7435 से लौट रहा था  तभी ग्राम बनरौद व बाँसपार के बीच मुख्य मार्ग पर नगरी की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG04 ZA9995 ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।