कुरूद | वार्ड क्रमांक 5 में शासन की योजना मितानिन कार्यक्रम के तहत मितानिन का चयन सर्व सम्मति से वार्ड के आँगनबाडी भवन मे मातृ-शक्तियों की उपस्थिति मे किया गया| सभी माता-बहनों को इस कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से अवगत कराया |पश्चात सभी ने श्रीमती दीपमाला यादव पति रूपेश यादव को अपने वार्ड की नई मितानिन के रूप चयन किया गया|
सभी ने श्रीमती यादव को नये दायित्व के लिए बधाई दी |भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत ने कहा कि वार्ड मे पूर्व की भाँति एकता और मातृत्व प्रेम के संगठन को सदैव जागृत रखना है | इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षिका दिनेश्वरी देवांगन , ब्लाक समन्वयक पुष्पलता साहू , पूर्व पार्षद श्रीमती रजनी साहू सहित वार्ड की महिलाएँ सम्मिलित हुई |