
कहा-जनदर्शन में मुझे पैर ही नहीं, बल्कि आय का जरिया भी मिला
धमतरी | जनदर्शन में दिव्यांग हेमंत को ट्रायसायकिल मिलने पर उसने कलेक्टर का धन्यवाद किया। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों की जनदर्शन में समस्या शिकायतें सुनी। इस दौरान भखारा विकासखंड के ग्राम सेमरा निवासी श्री हेमंत साहू ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर मिश्रा ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियां को निर्देशित किया कि उक्त हितग्राही को ट्रायसायकिल प्रदान करें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियां ने तत्काल ही श्री हेमंत साहू को ट्रायसायकिल दी।
ट्रायसायकिल मिलते ही हेमंत साहू के चेहरे पर मुस्कान दिखायी देने लगी। श्री हेमंत ने बताया कि वह बचपन से ही 75 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग है। अपने रोजमर्रा वे छोटे-छोटे कामों को पूरा करने के लिए उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वह अपनी रोजी-रोटी के लिए गांव में ही मोबाईल सिम बेचने का काम करता है। लेकिन शारीरिक परेशानियों की वजह से वह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाता था। लेकिन आज जनदर्शन में आवेदन देने के बाद उसे कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल ट्रायसायकिल मिल गयी। ट्रायसायकिल मिलने पर खुश होकर हेमंत ने कहा कि वह अब ट्रायसायकिल की सहायता से थोड़ी दूर जाकर मोबाईल सिम बेचने का काम कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में मुझे ट्रायसायकिल नहीं बल्कि आय का जरिया और पैर दोनों मिल गये।