दिव्यांग बुजुर्ग व अंधे व शिथिलाग को दिया स्वयंसेवकों ने सहारा सहयोग

59

धमतरी | लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को दिव्यांग ,बुजुर्ग गण, अंधे, शिथिलांग व गर्भवती माताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय भोथली के स्वयंसेवकों ने सहयोग‌ दिया। हामिद साहू ,तेजेंद्र साहू, किशन साहू, डीपेंद्र साहू, डिकेश बंजारे, भूपेश कोसरे ,मयंक दास लाकेश साहू आदि ने ग्राम भोथली ,साकरा व पीपरछेड़ी में स्काउट गाइड वा एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने मतदान केंद्रों में लाइन लगाना ,ठंडे पानी पिलाना, अंधे वा शीथिलांग को वोटिंग स्थल तक लाने ले जाने में मदद किया गया |

पूर्व विधानसभा चुनाव व सामाजिक पारिवारिक ग्रामीण द्वारा आयोजित रामायण, भागवत ,नाटक, खेलकूद आदि में शानदार सेवा प्रदान की जाती है रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के विशेष मार्गदर्शन में यह विद्यार्थी सेवा प्रदान करते हैं इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा प्रशसनीय कार्य करने पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सयोगिनी रामटेके, एलएन साहू, राकेश साहू, रामशरण मिश्रा ,धनंजय सोनकर, गोविंद साहू ,गोपेश साहू,विनोद ध्रुव, मंजूषा साहू, दीप्ति शुक्ला, किशोरी कश्यप ,विमला साहू, लखनतीन ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया।