दिव्यांग बालिकाओं और महिलाओं ने रंगोली और करवा सजाकर की मतदान की अपील

63

धमतरी | विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन सहित महाविद्यालयीन विद्यार्थी, दिव्यांगजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाईजर, स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी, कर्मचारी नित नये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में करवा चौथ पर्व के अवसर पर गत दिनों धमतरी विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी की दिव्यांग बालिकाओं देवकुमारी साहू और हेमलता साहू ने अपने आंगन में स्वीप रंगोली सजाकर पूजा करने पहुंची महिलाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील की और मतदान की शपथ दिलायी।

वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाओं ने रूद्री स्थित मंदिर परिसर में करवा चौथ का व्रत करने पहुंची महिलाओं को ’जिला धमतरी, वोट सर्वाेपरी संबंधी स्वीप रंगोली सजाकर जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने तख्तियों में स्वीप संबंधी नारा-स्लोगन ’जागरूक देश की एक ही पहचान, शत-प्रतिशत हो मतदान, ’सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है’, चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार, मतदान करके इसके महत्व को करो साकार, सबका है अब एक ही नारा, मतदान है गर्व हमारा, लिखकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।