दिव्यांग बच्चों को जन्मदिन पर गर्मी से राहत के लिए कूलर का उपहार

434

धमतरी | शहर के प्रतिष्ठित नागरिक ,चार्टर्ड एकाउंटेंट संतोष मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी हीना मिश्रा का 50 वां जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया।
और भीषण गर्मी को देखते हुए तथा संस्था और बच्चों की जरूरत को समझते हुए जन्मदिन के उपलक्ष में कूलर भेंट किया ।जिसे पाकर संस्था के सदस्य व बच्चे बहुत ही प्रफुल्लित हुए ।श्रीमती हीना ने ,बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए आशीर्वाद संदेश दिया और अपने परिवार के साथ आने पर,स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए स्वागत का जिक्र करते समय भावुक हो गई ।
फिर उन्होंने अपनी सुमधुर आवाज में “मेरी विनती है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। सार्थक की संगीत नृत्य प्रशिक्षिका देविका दीवान एवं स्वीटी सोनी ने जन्मदिन गीत गाकर संस्था द्वारा बधाई प्रेषित की।

संतोष मिश्रा ने अपने आशीर्वचन में संस्था के सुचारू रूप से संचालन की सराहना करते हुए भविष्य में संस्था के कोई भी कार्य को मदद करने का आश्वासन दिया। सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने मिश्रा परिवार का बच्चों के प्रति आत्मीय व्यवहार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, सेवाभावी लोगों के प्राप्त हो रहे सहयोग से बच्चों को हम सुविधाजनक प्रशिक्षण दे पा रहे हैं इससे बच्चों के आत्मविश्वास में सकारात्मक प्रगति देखने मिल रही है।
मिश्रा परिवार के सदस्य प्रियंका,आयुषी, ,आशुतोष, अंकित एवं आयुष विशेष बच्चों के सुंदर परफॉर्मेंस देख कर गदगद हो गए और भविष्य में परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन सार्थक के विशेष बच्चों के साथ मनाने का वादा किया। अंत में मिश्रा परिवार के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ डांस कर खूब इंजॉय किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया।
इस अवसर पर प्रेम मिश्रा, वेद मिश्रा, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी,स्वीटी सोनी,देविका दीवान, , सुनैना गोड़े, पूर्णिमा साहू उपस्थित थे।