दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान दे संपन्न हुआ दो दिवसीय निदान कार्यक्रम

16

शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारी संवेदनशीलता के साथ करें पहल = प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा

धमतरी | जिले के नगरी, मगरलोड और धमतरी के डुबान क्षेत्र से आये दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान दे दो दिवसीय निदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान जब हमसे कुछ छीन लेता है, तो उस कमी को किसी अन्य माध्यम से पूरा कर देता है। श्री वर्मा ने कहा कि इन दिव्यांगजनों को शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारी संवेदनशीलता के साथ पहल करें। जिला प्रशासन दिव्यांगजनों की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की।

सेमरा में 19 और 20 जून को आयोजित निदान कार्यक्रम में कुल 391 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 46 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग हाथ-पैर, 71 लोगों को ट्रायसायकिल, 41 को व्हीलचेयर, 126 को श्रवण यंत्र, 107 लोगों को अन्य सहायक उपकरण प्रदाय किया गया।