दिव्यांका त्रिपाठी की द मैजिक ऑफ शिरी का ट्रेलर जारी, ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 13 जुलाई को होगी रिलीज

70

टीवी शो ये है मोहब्बतें में डॉ. इशिता भल्ला का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली वेब सीरीज द मैजिक ऑफ शिरी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब द मैजिक ऑफ शिरी का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें दिव्यांका जादूगरनी की भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिव्यांका को एक मां और एक प प्रतिशती के रूप में भी दिखाया गया है।

द मैजिक ऑफ शिरी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 13 जुलाई से किया जाएगा। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर द मैजिक ऑफ शिरी का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेहरबान, कादरदान, साहिबान, आ रही है शीरी दिखाने असल जिंदगी का जादू। इसमें दिव्यांका के अलावा जावेद जाफरी और दास नमिता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में जावेद भी एक जादूगर के रूप में नजर आ रहे हैं। दिव्यांका की ये सीरीज एक घरेलू महिला के स्ट्रगल की कहानी है, जो अपने जोन से बाहर निकल कर अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कुछ अलग करना चाहती है. ऐसे में कितना मुश्किल होने वाला है उसके लिए ये सफर सीरीज में देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा. दिव्यांका त्रिपाठी टीवी शोज में बेस्ट बहू इशिता के रूप में जानी जाती हैं. लेकिन अपनी इस वेब सीरीज के माध्यम से वे अपनी इस इमेज को तोडऩे की कोशिश करती नजर आएंगी |