दिलीप पटेल सर्वसमाज समन्वय महासभा के जिला संयोजक नियुक्त किये गये

26

 धमतरी | सर्वसमाज समन्वय महासभा जिला धमतरी के लिए प्रदेश संयोजक संजीव वशिष्ठ के द्वारा धमतरी के कार्यकर्ताओ के सहयोग से दिलीप पटेल को सर्वसमाज समन्वय महासभा का जिला संयोजक सर्व सम्मति से नियुक किया गया  शाम रामजानकी मठ मंदिर के बैठक में सभी सदस्यों कि बैठक हुई जिसमे प्रदेश के निर्देशानुसार ये तय किया गया कि 25 जुलाई को सर्व समाज कि बैठक होगी जिसमे सभी समाज के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारीगण उपस्थित होंगे जिनके समक्ष ये प्रस्ताव लाया जायेगा कि हम सब जातिवाद, छूआ -छूत (अस्पृश्यता) उच -नीच, के भेदभाव को ख़तम कर छत्तीशगढ़ राज्य को सामाजिक एकता सद्भाव का गढ़ बनाएंगे जिला संयोजक दिलीप पटेल ने कहा कि हम सब मिलकर धमतरी जिला सहित पुरे देश प्रदेश में सर्व हिन्दू समाज को एक कर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाएंगे जन जन में सनातन धर्म कि अलख जलाएंगे सामाजिक लोकतंत्र को स्थापित करेंगे बैठक में नारीशक्ति महासभा कि जिलाध्यक्ष पदमनी चंद्राकर जिला सचिव चन्द्रकला पटेल, कोषाध्यक्ष बिमला पटेल, संगीता जगताप, श्यामा पटेल, डाली सोनी, रेणुका नाडेम, रूखमणी सोनकर, हरजिंदर सिंह छाबड़ा, नीलेश राजा, संजय देवांगन, जानकी पटेल आदि सम्मिलित हुवे उपरोक्त जानकारी सर्व समाज समन्वय महासभा के जिला संयोजक दिलीप पटेल द्वारा प्रेषित