थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
धमतरी |प्राप्त जानकारी के अनुसार आमापारा गौरा चौरा के पास धमतरी निवासी प्रार्थी प्रवीण सोनवानी ने दिनांक 02/05/2021 को रात्रि करीबन 7:15 बजे थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि साल्हेवार पारा निवासी संजू बघेल ने उसे मोबाइल फोन दिखाने बोला, मोबाइल दिखाने से मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा धक्का देते हुए उसके लोवर पैंट में रखे नकदी ₹5200/- को लूट कर भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर संजू बघेल के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने थाना प्रभारी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किये। थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के सकुनत में दबिश दिये, किंतु आरोपी नहीं मिला, जिसकी पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर टिकरापारा में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना स्वीकार करते हुए लूटी गई रकम में से ₹500/- बचना, शेष रुपए खाने पीने में खर्च हो जाना बताया।
विवेचना क्रम में उपलब्ध साक्ष्य, आरोपी के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया तथा न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-
संजू बघेल पिता सुरेश बघेल उम्र 21 वर्ष साकिन साल्हेवार पारा धमतरी, हाल मुकाम – टिकरापारा धमतरी, थाना कोतवाली जिला धमतरी
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक संतोष कोमरा, आरक्षक विकास द्विवेदी एवं अंकुश नंदा का विशेष योगदान रहा।