दामपत्य जीवन मेे प्रवेश करने जा रही बेटी को राशन से मदत

55

धमतरी |  कुछ दिन पहले श्रीमति खुशबू जैन को बेटी की मां ने आग्रह किया कि बेटी की शादी नज़दीक है और आर्थिक समस्या के कारण शादी की तैयारी हो नहीं पा रही, खुशबू भाभी ने मां की समस्या से हम सभी को अवगत कराया। हम सब ने एक दुसरे से इस विषय पर बात की, लड़की के घर गए, सारी चीजें समझी और वास्तविकता जानने के बाद इस विषय पर आगे बढे़।

हम सब लड़की की मां से परिवार वालों से मुलाकात कर शादी में “कैसा सहयोग की आशा रखते है” ये जानने की कोशिश की, एक लिस्ट बनाई, जिसमें मुख्यतः शादी के लिए राशन एवं सब्जी की मांग को उन्होनें प्रमुखता से रखा। हम सब ने संक्षिप्त आयोजन कर बिटिया की खोल भर कर उसी एक सोने का मंगलसूत्र, एक पायल, बिछिया, पांच साड़ी, आर्टिफिसियल ज्वेलरी, पचहर के पांच बर्तन, सब्जी के लिए नकद राशि, साथ में राशन- चावल, दाल, 2 टिन तेल, शक्कर, आलू, प्याज, मसाले, निरमा, साबुन, एवं डिस्पोज़ल लड़की के मां के सुपुर्द किया। ये सब चीजों की व्यवस्था हमने अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदार, परिचित एवं समाजजन के माध्यम से बेटी के लिए उपहार सामाग्री अथवा राशि की यथासंभव व्यवस्था की, और बेटी को उपहार स्वरूप प्रदान किया।