राजेश रायचुरा
धमतरी| कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज शाम चार बजे स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड स्थित वीरनारायण सामुदायिक भवन में स्थापित किए गए संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का दौरा किया, जहां से प्रतिदिन निराश्रित एवं निर्धन वर्ग के लोगों को राशन एवं सब्जी की आपूर्ति की जाती है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दान के तौर पर प्राप्त सभी राशन सामग्री के वितरण में हरहाल में पारदर्शिता अपनाने तथा आॅनलाइन प्रविष्टियां सुनिश्चित करने के निर्देश राहत केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री जे.एल. ध्रुव को दिए।
कलेक्टर ने दानस्वरूप प्राप्त सभी सामानों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करने तथा सामग्रियों की आॅनलाइन एंट्री किए जाने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी अधिकारी श्री ध्रुव ने बताया कि राहत केन्द्र में ही सभी सामग्रियों के भण्डारण एवं वितरण की आॅनलाइन प्रविष्टि की जा रही है तथा अब तक नगर निगम धमतरी सहित ग्राम भटगांव के मजरा-टोलों में 1300 से अधिक परिवारों को राशन का वितरण किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा दानदाताओं से प्राप्त खाद्यान्न एवं वितरण किए गए राशन पैकेट की प्रविष्टियों का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि