टकेश्वरपुरी गोस्वामी
भखारा | कुरमातराई से बलौदाबाजार जा रहे 10 चक्का ट्रक की चपेट में आने से भेड़सर निवासी 24 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | नगरवासियों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट कर रायपुर की ओर फरार हो रहे ट्रक चालक को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया| दुर्घटना नगर के बीचोबीच होने के कारण लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी | दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई थी| मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सबसे पहले रास्ता को सुगम किया | उसके बाद बीच सड़क में पड़ी लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आए |
इस संबंध में थाना प्रभारी कोमल नेताम एवं विवेचक जगदीश सोनवानी ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएच 91 51 का चालक समयलाल पिता पुनाराम 27 साल कुरमातराई से बलौदा बाजार जा रहा था तभी नगर पंचायत भखारा के राधाकृष्ण मंदिर के पास साइकल सवार वेदकुमार पिता नथलू 24 साल ग्राम भेडसर निवासी को अपनी चपेट में ले लिया | इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई | घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो रहा था जिसे पकड कर थाना लाया गया| मृतक की पिता की रिपोर्ट पर ट्रक चालक आरोपी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत कार्रवाई की गई| चश्मदीद लोगों ने बताया कि मृतक वेद कुमार दिनेश किराना दुकान से गोविंद बेकरी की ओर जा रहा था जैसे ही वह गोविंद बेकरी के लिए सड़क क्रास करना चाहा पीछे से ट्रक आ गया और साइकिल सवार के संभलने से पहले ही ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया | ट्रक का पहिया सिर पर चलने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई| मृतक वेद कुमार के पिता भी भखारा आए हुए थे जो तत्काल मौके पर पहुंच गए | उन्होंने बताया कि वेद कुमार अपने दोस्त के साथ अंडा खरीदने के लिए भखारा आया था और यह हादसा हो गया | भखारा नगर में दुर्घटना की खबर सुन हाईवे पेट्रोलिंग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी|