दलदल में फंसने से एक बच्चा हाथी की मौत

613

गरियाबंद जिले से भटक कर सिंगपुर, केरेगांव वन परिक्षेत्र से होते धमतरी वन परिक्षेत्र के गंगरेल डूबान पहुंचे 21 हाथियों के दल में से एक बच्चा हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि चंदा हाथी का यह दल पिछले 7 दिनों से गंगरेल बांध के डुबान के जंगल में विचरण कर रहे हैं । इस बीच ग्राम उरपुटी – मोंगरी के नाले के दलदल में फंसने से एक बच्चा हाथी की मौत हो गई ।

इसकी खबर पाकर वन विभाग का अमला डीएफओ अमिताभ बाजपेई के साथ मौके पर पहुंचा। बताया गया है कि शेष हाथी का दलअभी ग्राम कलारबहरा के सागौन प्लाट क्लास में है।