
बनिया तालाब में 12 फीट गहरे पानी में 15 फीट ऊंचे और 7 फीट चौड़े बनाया चन्द्रयान
धमतरी | धर्म की नगरी धमतरी में गणेशोत्सव की धूम है। शहर में जगह-जगह सार्वजनिक उत्सव समितियों की ओर से भगवान श्रीगणेश की नयनाभिराम प्रतिमा स्थापित कर सुंदर झांकियां सजाई गई है। इसमें आमापारा के बनिया तालाब में स्थित गणेशजी और चन्द्रयान की झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। शाम ढलते ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर धमतरी में धर्ममय वातावरण निर्मित हो गया है। जगह-जगह सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर सुबह-शाम विशेष आराधना कर रहे हैं। शहर में एक ऐसी भी उत्सव समिति हैं, जो तालाब में प्रतिमा स्थापित कर हर साल नयनाभिराम झांकी सजाते हैं। इस साल भी आमापारा के बनिया तालाब में सत्यम गणेशोत्सव समिति द्वारा तालाब में भगवान श्रीगणेश जी स्थापित की है। तालाब के किनारे से करीब 65 फीट दूर पानी में स्टेज सजाकर चन्द्रयान की झांकी सजाई है। करीब 15 फीट ऊंचे तथा 7 फीट चौड़ाई वाले यह चन्द्रयान की झांकी देखते ही बन रही है। इसे देखने के लिए शहर समेत दूर-दराज गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि यहां सत्यम गणेशोत्सव समिति की ओर से पिछले 16 सालों से बनिया तालाब के 12 फीट गहरे पानी में गणेशजी स्थापित करते आ रहे हैं। समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र नाग, उमेश नाग, दिनेश पटेल, पप्पू पटेल, विकास साहू, जीवेश साहू ने बताया कि इसके पहले शहर की ज्वलंत समस्या को देखते हुए बाइपास सड़क की झांकी बनाई थी। इसके अलावा स्वच्छता को लेकर जागरूक करने एक कदम स्वच्छता की ओर झांकी सजाया था। पीएम आवास, समुद्र मंथन, रामसेतु की झांकी सजा चुके है।
ऐसे बदला मन
समिति के कार्यकर्ता उत्तम सिन्हा, दीपक सिन्हा, पदुम पटेल ने बताया कि 16 साल पहले उनकी समिति तालाब के किनारे गणेशजी स्थापित करते थे। बड़ी मेहनत कर पंडाल सजाते थे, लेकिन इसे देखने श्रद्धालु नहीं पहुंच पाते थे। इसे लेकर समिति के कार्यकर्ता भी उदास हो जाते थे। तब से लेकर अब तक नवाचार करते हुए बनिया तालाब के गहरे पानी में नयनाभिराम झांकी सजा रहे हैं। आज धमतरी में इसे तरिया के गणेश के नाम से ख्याति मिली है। धमतरी के साथ ही पड़ोसी जिले दुर्ग, बालोद, कांकेर, महासमुंद, रायपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां गणेशजी का दर्शन करने पहुंचते हैं।
मनोकामना की पूर्ति
कार्यकर्ता घांसू साहू, संतोष नाग, जीवेश साहू,विकास साहू, संजू यादव, मुन्नू यादव, भूपेश पटेल ने बताया कि बनिया तरिया के गणेशजी मनोकामना की पूर्ति करने वाले देव है, जिसकी दर्शन पूजन से ही मनोरथ पूरा होता है। समिति द्वारा पिछले 16 सालों से यहां तरिया में प्रतिमा विराजित कर पूजा अर्चना करते हैं जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं । एक बार जो श्रद्धालु यहां आ जाते हैं वे दोबारा यहां फिर से दर्शन के लिए आने से अपने आप को नहीं रोक पाते।
बांस के सहारे बनी है रास्ता
समिति के कार्यकर्ता लक्ष्मण धीवर,भोलू नाग, गोलू पटेल, मोनू यादव, भावेश सिन्हा, प्रफुल नाग, तिलेश सिन्हा, पदुम पटेल ने बताया कि बनिया तरिया के अंदर गणेशजी विराजित करने के पीछे समिति के कार्यकर्ताओं का एक ही उद्देश्य है कि धर्म- कर्म के कार्यों में लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ ही आपसी एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाना है । कार्यकर्ताओं ने बताया कि तरिया के अंदर सिर्फ बांस के सहारे ही यह रास्ता बनाया गया है जिसमें चलकर श्रद्धालु भगवान जी का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।