थाना बोराई द्वारा हत्या के पुराने मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

155

मुखबीर सूचना एंव संदिग्ध गतिवधियों के आधार पर आरोपी की हुई गिरफ्तारी

धमतरी । जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी श्री मंयक रणसिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आर० के०मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री युगल किशोर नाग द्वारा थाना बोराई के अप०क० 01/2023 धारा 302 भादवि दिनांक 03.01.2023 को सुबह जरिये मोबाईल सूचना मिला कि ग्राम झुरानदी कसपुर में हेमलाल सोरी द्वारा अपने पिता बनसिंह सोरी की लकड़ी के डंडे से सिर एंव सिने में मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ प्रआर० 405,238 आर0 27,493,452 के ग्राम झुरानदी कसपुर जाकर सूचना तस्दीक करने पर आरोपी हेमलाल सोरी द्वारा परिवारिक विवाद के कारण अपने पिता बनसिंह सोरी को लकडी के आगी लूठा (दूठा) से सिर व सिने मे मारकर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या कर देने पर मौके पर सूचक सगाराम सोरी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 302 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना दिनांक से आरोपी सकुनत से फरार था।

 

फरार आरोपी के पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तथ्यो पर सतत् निरीक्षण एंव प्राप्त दिशा निर्देशों तथा थाना बोराई स्टॉफ के अथक परिश्रम से नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी प्रकरण के घटना दिनांक से फरार आरोपी हेमलाल सोरी को दिनांक 02.02.2023 को ग्राम बुडरा से हिरासत मे लेकर पूछताछ बाद विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय जे०एम०एफ०सी० न्यायालय नगरी भेजी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम  01. हेमलाल सोरी पित स्व० बनसिंह सोरी उम्र 30 वर्ष साकिन झुरानदी (कसपुर) थाना बोराई जिला धमतरी

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर० शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक प्रमोद गाहडे यतीश जुर्री केशव मुरारी सोरी, हरीश नेताम, जितेन्द्र कोर्राम प्रवीण मरकाम, दीपक साहू, पुनसिह साहू, टिकेश्वर मरकाम गुलशन ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।