
जिले में 3 सरपंच एवं 48 पंच के पदों पर मतदान करवाने दल हुए रवाना
27 जून को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान
धमतरी | त्रि स्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2023 के लिए विकासखण्ड कुरूद में होने वाले 3 सरपंच एवं 48 पंच के आम/उप चुनाव हेतु आज 12 मतदान केन्द्रों के लिए 12 मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण और मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 जून को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतगणन की जाएगी। निर्वाचित अभ्यर्थियों की घोषणा 30 जून को जनपद पंचायत मुख्यालय कुरूद में ही की जाएगी।