त्रि दिवसीय मानस महोत्सव एवं संगीत व्यख्यानमाला में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा हुए शामिल

137

धमतरी । त्रि दिवसीय मानस महोत्सव एवं संगीत में व्याख्यानमाला के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए माननीय इंदर चोपड़ा (पूर्व विधायक धमतरी), अध्यक्षता प्रीतम साहू (पूर्व विधायक संजारी बालोद), विशेष अतिथि मानिक लाल साहू, राहुल चोपड़ा, प्रवीन साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, बाबूलाल साहू, गिरवर दास रामटेके, मनोज जैन, भूपेंद्र साहू, केशोराम साहू, तेजराम पटेल, मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के मूर्ति एवं रामचरितमानस में पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित कर इस कार्यकम का शुभारंभ किया गया एवं उद्बोधन में कहा गया कि सच्चे दिल से राम कथा का श्रवण कर मन में जो विचार मौजूद होते हैं। चरित्रार्थ होता है। युग में रामचरितमानस में नीति, धर्म और अध्यात्म के साथ-साथ विज्ञान भरा-पड़ा जो समाज को आगे बढ़ाने का उचित मार्ग प्रदान करता है।

अध्यक्षता कर रहे प्रीतम साहू ने कहा कि हमारे मुख से निकलने वाला दो अक्षर का अद्भुत नाम ‘राम’ अपने आप में तीर्थ के समान है। इस कार्यक्रम के अवसर पर रूप राम साहू गोवर्धन नागवंशी चंद्रदेव रायपुरिया, नारद राम साहू, धनेंद्र साहू, बसंत साहू, गया राम मंडावी, ओम प्रकाश मेशाम, रमेश साहू, अंजोरी यादव, मनोज गुरुदानी, हरीराम, धना जी, आशीष ठाकु,र ओमप्रकाश साहू, संतराम गुड़धानी, संतोष ताम्रकार, बड़ी संख्या में माता एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।