तेलिनसत्ती माता महोत्सव में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू, समाजजनों को दिए बधाई

12

धमतरी | ग्राम तेलिनसत्ती में जिला साहू समाज धमतरी के द्वारा ग्राम तेलिनसत्ती धमतरी में विराजित साहू समाज की आराध्य देवी तेलीनसत्ती माता के प्रांगण में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रथम दिवस में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं चंदन टीका लगा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। तेलिनसत्ती माता महोत्सव में प्रथम दिवस मातृ सभा में पूर्व विधायक रंजना साहू ने जिला साहू संघ, सहित सभी तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामवासीयों को कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए समाज मे महिलाओं की भागीदारी एवं संयुक्त परिवार के लाभ विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका उतनी ही प्रमुख है जितनी कि शरीर को जीवित रखने के लिये जल, वायु, और भोजन हैं। महिलाएं समाज के कई क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, स्त्रियां ही संतति की परम्परा में मुख्य भूमिका निभाती हैं, आज के समय में महिलाओं ने साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है|

महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं जिससे महिलाओं को अपने वयक्तित्व का विकास करने के अवसर मिले। श्रीमती साहू ने आगे संयुक्त परिवार के लाभ विषय पर कहा कि संयुक्त परिवार में रहने वाले बच्चों को सामाजिक कौशल विकसित करने, पारिवारिक मूल्यों को समझने, सहानुभूति, सम्मान, और सहयोग के मूल्य सीखने, व्यक्तिगत हितों से परे बंधनों को संजोने, मतभेदों को सुलझाने जैसे मौके मिलता है। इस अवसर पर अनेक मातृ-शक्तियों ने अपने विचार रखे।