धमतरी | नगर पंचायत के उपाध्यक्ष तेजराम साहू को शासकीय महाविद्यालय आमदी का सासंद प्रतिनिधि बनाया गया है |
श्री साहू को सासंद प्रतिनिधि बनाये जाने पर मुरारी यदु आमदी मंडल अध्यक्ष, अमनराव महामंत्री, कीर्तन मीनपाल,लक्ष्मीनारायण साहू, पंडित राजकुमार तिवारी, नारायण सेन, ईश्वर सेन, शेषनारायण साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, डोमार नाग, देवेश साहू , शिवशंकर साहू, कोमल यादव, उमेश साहू, डोमार साहू, उमानंद पाडे. जागेश्वर साहू, डाँ सुरेश, चन्द्रशेखर साहू, विजय साहू, भुनेन्द्र साहू ने बधाई दी है |