तेंदुवा हमला से मृत छात्रा के पिता को छात्र सुरक्षा बीमा योजना की राशि का एक लाख रुपये का चेक प्रदत्त

176

नगरी-धमतरी | वनांचल विकास खण्ड नगरी के शासकीय माध्यमिक शाला देवपुर में कक्षा सातवीं में अध्ययनरत रही छात्रा दीपांजलि मरकाम की तेंदुवा हमला से मृत होने पर , स्वर्गीय छात्रा के पिता देवनन्द मरकाम ग्राम अमलीपारा मुकुन्दपुर को 24 मार्च को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह द्वारा शासन की छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर कार्यालयीन कर्मचारी एम एस वनराज, मनीषा ठाकुर प्रधान पाठक डीआर खूंटे, महेश सूर्यवंशी उपस्थित थे |